बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

Madhya Pradesh: दिग्गी, कमलनाथ खुश नहीं पटवारी से, मीटिंग में बिफरे

भोपाल. अजय तिवारी, BED NEWS
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के दो बड़े चेहरे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ नाराज हैं। सीनियर नेताओं की अनदेखी तक की बात कह रहे हैं। ऑनलाइन बैठक में कमलनाथ ने खुलकर अपनी नाराजगी रखी


गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को प्रदेश के महू में कांग्रेस की महारैली को लकर ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमें दोनों नेताओं का ‘भाव’ न देना नाराजगी का कारण है। रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी सहित अन्य सीनियर लीडर शामिल होंगे। तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं की मीटिंग हुई, जो ऑनलाइन थी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ राज्य कांग्रेस कमेटी के अन्य नेता शामिल हुए।

राय नहीं ली जाती: कमलनाथ
ऑनलाइन बैठक में कमलनाथ ने अपनी नाराजगी जताई, कमलनाथ ने कहा आज कल संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे कुछ पूछा नहीं जा रहा है। जबकि, मेरा मानना है कि सीनियर नेताओं से बात होनी चाहिए। बैठकों के बारे में मुझे जानकारी ही नहीं मिलती है, ऐसा कई बार हो चुका है। कई बार तो मीडिया से पता चलता है कि पीसीसी में मीटिंग हुई है।


दिग्विजय भी हुए नाराज
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की तरह न सहीं, लेकिन इशारों में अपनी नाराजगी रखी। दिग्विजय ने कहा, मीटिंग का एजेंडा बैठक से कुछ मिनट पहले बताया गया। हमारे लिए ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि मोबाइल से हमें मीटिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है।

” हर फैसला वरिष्ठ नेताओं की राय के बाद ही फैसला लिया जाता है। लगता है कोई गलतफहमी हुई है। जैसे ही नियुक्तियों को लेकर पता चला की सीनियर नेता खुश नहीं है मैंने तत्काल नियुक्तियों को रद्द कर दिया ।”
जीतू पटवारी, प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस


भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *