संतनगर Update

संतनगर इवनिंग बुलेटिन @7PM

जयुपर सेमिनार में भाग लेंगे संतनगर के साहित्यकार

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
राजस्थान सिंधी साहित्य अकादमी ने जयपुर में एक दिवसीय लेखक सेमीनार और अखिल भारतीय सिंधी कवि सम्मेलन के साथ विभिन्न साहित्यिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लेखकों/ लेखिकाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने का आयोजन 13 मार्च 2024 को किया है । संतनगर भोपाल से नारी लच्छवाणी, भगवान बाबाणी, कनयो शेवाणी अखिल भारतीय सिंधी कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे और समीक्षा लच्छवाणी को अखिल भारतीय सिंधी कहानी लेखन (युवा वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा । कवि सम्मेलन का संचालन नारी लच्छवाणी करेगे जबकि , अजमेर के जानेमाने साहित्यकार तथा शायर ढोलण राही अध्यक्षता करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *