भोपाल

बापूजी की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरे साधक- साधिकाएं


भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
आशारामजी बापू की रिहाई के मांग को लेकर राजधानी भोपाल में मौन यात्रा निकाली गई। देशभर में बापू के साधक-साधिकाएं धरना दे रहे हैं। विधायकों,सांसदों, कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति, ज्यपाल, मंत्री को ज्ञापन देकर बापूजी की रिहाई की मांग का रहे हैं।
श्री योग वेदांत सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल,भोपाल द्वारा रविवार भोपाल प्लेटिनम प्लाज़ा, माता मंदिर,न्यू मार्केट क्षेत्र में श्री आशारामजी बापू की रिहाई की मांग करते हुए संस्कृति रक्षा यात्रा निकाली गयी। यात्रा का शुभारंभ प्लेटिनम प्लाजा,माता मंदिर से होकर रोशनपुरा चौराहा होते हुए जवाहर चौराहा पर समाप्त हुई। इस में भाग लेने वाले हज़ारों की संख्या में मौजूद लोगों का एक ही नारा है “ बापूजी निर्दोष हैं बापूजी को शीघ्र रिहा करो।”
बता दे 11 वर्षों से बापू राजस्थान के जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है। जेल आने से पूर्व 74 की उम्र में अति व्यस्त जीवन शैली के बावजूद बापूजी को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूरालजिआ व पीठ दर्द की तकलीफ थी लेकिन 11.5 वर्ष से अधिक समय से लगातार कस्टडी के तनाव युक्त वातावरण से अब 86 उम्र में उनको हृदयरोग, पौरुष्ग्रंथि की वृद्धि, सन्धिवात एवं रक्तालपता) आदि नई बीमारियों ने भी घेर लिया है। तनावमुक्त वातावरण में इच्छानुसार चिकित्सा आदि के अभाव से इन प्राणघातक बीमारियों की निवृत्तिन् होने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।

क्या कहा साधकों ने…. आशाराम बापू ने अपना सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में,राष्ट्रउत्थान के लिए लगा दिया,उनके अनेक विध लोक हितकारी सेवा कार्यो के द्वारा किसी मत,पंथ,संप्रदाय के भेदभाव के बिना करोड़ो लोग लाभान्वित हुए है,फिर भी आज उनके स्वास्थ्य की इतनी गंभीर स्थिति में उन्हें अनुकूल,उत्तम और त्वरित इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नही मिली है। बापूजी के केसो के तथ्यों ओर सबूतों को देखते हुए तो अनेक कानूनविदों का कहना है कि उन्हें निर्दोष छोड़ा जाना चाहिए।
यह रहे मौजूद
यात्रा में मुख्य रूप से मदन वसुनिया प्रांत अध्यक्ष मालवा प्रांत (मध्य प्रदेश), विकास जाट पूर्व संग प्रचारक(राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंघ), विक्रम डूड़ी, सह राज्य प्रभारी(युवा भारत पश्चिम क्षेत्र), शिवराम गोपाल कन्नौज जिला पंचायत सदस्य,मनावर(जिला,धार) ,मुकेश भाकर खंड सह कार्यवह,नालछा जिलाधार,पंकज भाटी (प्रमुख सेवावीर) समाजिक कल्याण समिति) तथा भोपाल से ओमप्रकाश कृपलानी, रविंद्र पटेल, जयकिशन लालचंदानी,राजू गजवानी ,मोहनलाल गुप्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *