आरोग्य केन्द्र में फायर ट्रेंनिंग एवं मॉक ड्रील
जांच में फायर सुरक्षा खरी उतरी
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
आरोग्य केन्द्र में, पेशेंट सेफ्टी वीक में फायर ट्रेंनिग एवं मॉक ड्रील फायर बिग्रेड नगर निगम, भोपाल द्वारा आयोजित की गई है। संत हिरदाराम योगा एण्ड नेचर क्योर हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. गुलाब राय टेवानी ने मोहम्मद इफ्तेखार खान, फायर कंट्रोल रूम इंचार्ज एवं सदस्यों का स्वागत किया गया।
डॉ. गुलाब राय टेवानी जी ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों एवं स्वंय की सुरक्षा कैसे की जाती है? और सुरक्षा के क्या-क्या कदम हम उठा सकते हैं। हमारे परिसर में मरीजों की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोपरि है, इसके बाद कर्मचारियों की सुरक्षा इसके बाद हमारे संसाधनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। संत हिरदाराम योगा एण्ड नेचर क्योर हॉस्पिटल के सुरक्षा अधिकारी डॉ. पीयूष दुबे एवं एनएबीएच कॉडिनेटर मोहम्मद इमरान खान ने अस्पताल में उपलब्ध फायर एक्सटिंगुइशर एवं फायर हाइडेंरट सिस्टम, फायर एग्जिट प्लान, असेंबली पाइंट, डीजी एवं कंट्रोल पैनल के बारे में फायर बिग्रेड टीम को जानकारी दी।
मोहम्मद इफ्तेखार खान फायर कंट्रोल रूम इंचार्ज ने परिसर में फायर सिस्टम को जांच के बाद सही पाए जाने की बाद कही। अस्पताल के कर्मचारियों को फायर एक्सटिंगुइषर एवं फायर सिस्टम की ट्रेनिंग श्री शक्ति तिवारी द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में डॉ. हिमांशु शर्मा ने आभार व्यक्त किया।