दीपोत्सव की बधाई.. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर है एक विशेष संयोग के साथ। छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी। धनतेरस, छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली की तारीखों को लेकर नया स्वरूप बन रहा है। इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को है। इसके बाद छोटी और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को।
धनतेरस 22 अक्टूबर
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 23 अक्टूबर शाम 6 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा।
छोटी दिवाली 23 अक्टूबर
इसके बाद 23 अक्टूबर को ही शाम 6 बजकर 04 मिनट से ही चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जा रही है, जिसका अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 24 अक्टूबर को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।
दिवाली 24 अक्टूबर
फिर 24 अक्टूबर को ही शाम 05 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग जा रही है, जो 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। वहीं 25 अक्टूबर को शाम में यानी प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है। ऐसे में दिवाली का पर्व इस दिन नहीं मनाया जाएगा, बल्कि 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।
नरक चतुर्दशी शुभ मुहूर्त
अभ्यंग स्नान मुहूर्त- 24 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 31 मिनट तक
अवधि – 01 घंटा 23 मिनट
काली चौदस 23 अक्टूबर को
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर काली चौदस भी मनाई जाती है। इसमें मध्यरात्रि में मां काली की पूजा की जाती है। काली पूजा रात में होती है ऐसे में 23 अक्टूबर को काली चौदस की पूजा की जाएगी। मुहूर्त रात 11 बजकर 42 मिनट से 24 अक्टूबर को रात में 12 बजकर 33 मिनट तक।
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक
आदी नाड़ी क्या है? विवाह में आदी नाड़ी का महत्व, गुण, स्वभाव और नाड़ी दोष सम्बन्ध
आदी नाड़ी | Aadi Nadi in Vedic Astrology जब शादी की बात होती है, परिवार सबसे पहले एक ही सवाल पूछता है — कुंडली मिली या नहीं?वेदिक ज्योतिष में अष्टकूट मिलान में नाड़ी कूट सबसे महत्वपूर्ण माना गया है और इसी नाड़ी के तीन भागों में से एक है आदी नाड़ी (Aadi Nadi)।कहा जाता है…
नाड़ी कूट क्या है? विवाह में नाड़ी दोष, प्रकार, अंक तालिका और उपाय | Nadi Koot Explained
विवाह सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो विचार, दो परिवार और दो जीवन ऊर्जा का संगम है। भारतीय वैदिक ज्योतिष में शादी से पहले कुंडली मिलान इसीलिए किया जाता है ताकि दांपत्य जीवन सुखद, संतुलित और compatible रहे।अष्टकूट मिलान में कुल 36 गुण होते हैं, जिनमें सबसे अधिक महत्व रखने वाला कूट है…
भकूट कूट क्या है? विवाह में भकूट दोष, महत्व, अंक तालिका और समाधान | Bhakoot Koot
विवाह सिर्फ दो लोग नहीं, दो ऊर्जा, दो सोच और दो जीवन को जोड़ने का पवित्र बंधन है। हिंदू विवाह में कुंडली मिलान इसी संगति को परखने की सबसे अहम प्रक्रिया मानी जाती है। अष्टकूट मिलान में कुल 36 गुण होते हैं, जिनमें से भकूट कूट (Bhakoot Koot) को बेहद महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।…