दीपोत्सव की बधाई.. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर है एक विशेष संयोग के साथ। छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक साथ मनाई जाएगी। धनतेरस, छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली की तारीखों को लेकर नया स्वरूप बन रहा है। इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को है। इसके बाद छोटी और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को।
धनतेरस 22 अक्टूबर
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 23 अक्टूबर शाम 6 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा।
छोटी दिवाली 23 अक्टूबर
इसके बाद 23 अक्टूबर को ही शाम 6 बजकर 04 मिनट से ही चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जा रही है, जिसका अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 24 अक्टूबर को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।
दिवाली 24 अक्टूबर
फिर 24 अक्टूबर को ही शाम 05 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग जा रही है, जो 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। वहीं 25 अक्टूबर को शाम में यानी प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है। ऐसे में दिवाली का पर्व इस दिन नहीं मनाया जाएगा, बल्कि 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।
नरक चतुर्दशी शुभ मुहूर्त
अभ्यंग स्नान मुहूर्त- 24 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 31 मिनट तक
अवधि – 01 घंटा 23 मिनट
काली चौदस 23 अक्टूबर को
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर काली चौदस भी मनाई जाती है। इसमें मध्यरात्रि में मां काली की पूजा की जाती है। काली पूजा रात में होती है ऐसे में 23 अक्टूबर को काली चौदस की पूजा की जाएगी। मुहूर्त रात 11 बजकर 42 मिनट से 24 अक्टूबर को रात में 12 बजकर 33 मिनट तक।
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक
अन्त्य नाड़ी क्या है? विवाह, स्वभाव और नाड़ी दोष का सम्पूर्ण शास्त्रीय विश्लेषण
कुंडली मिलान की बात आते ही अधिकतर लोग गुण मिलान तक ही सीमित रह जाते हैं। लेकिन वैदिक ज्योतिष में एक ऐसा कूट है, जिसे विवाह का प्राण तत्व माना गया है — नाड़ी कूट।नाड़ी कूट के तीन प्रकार होते हैं — आदि नाड़ी, मध्य नाड़ी और अन्त्य नाड़ी। आज हम विस्तार से समझेंगे अन्त्य…
शुभ कार्य से पहले चौघड़िया देखना क्यों जरूरी? दिन-रात का पूरा मतलब
कोई भी शुभ कार्य करने से पहले चौघड़िया देखने की परंपरा भारतीय संस्कृति में बहुत पुरानी मानी जाती है।लेकिन अक्सर लोगों को यह भ्रम रहता है कि दिन और रात का चौघड़िया क्या होता है और कौन सा समय शुभ होता है।इसी विषय पर आज हम आपको शास्त्रों के आधार पर पूरी जानकारी दे रहे…
मध्य नाड़ी क्या है? विवाह में मध्य नाड़ी का महत्व, स्वभाव, गुण और नाड़ी दोष | Madhya Nadi Explained
जब कुंडली मिलान की बात आती है, तो अक्सर एक वाक्य सुनने को मिलता है —“नाड़ी देख ली क्या?”और यह सवाल बिल्कुल सही भी है, क्योंकि अष्टकूट मिलान में नाड़ी कूट को सबसे ज्यादा 8 गुण मिले हैं।नाड़ी कूट के तीन भाग होते हैं — आदी, मध्य और अन्त्य नाड़ी।आज हम बात करेंगे मध्य नाड़ी…