Today’s Weather : फिर बदलेगा मौसम, 18 अप्रैल से MP में छाएंगे बादल
भोपाल. सौमिल तिवारी BDC NEWS
Today’s Weather 18 अप्रैल को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहुंचने से बादलों की सूबे के आसमान पर गश्त देखने को मिलेगी। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह फिलहाल धूप खिली हुई है। मंगलवार रात को बादल पूरे तरह से छंट गए थे।
सूबे (मध्यप्रदेश) में अगले पांच दिन तक बादल और धूप वाला मिजाज रहेगा। दिन व रात के तापमान में भी लगातार उतार और चढ़ाव देखने को मिलेगा। पिछले दो दिन से दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब रहा है। रात का तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया था। 18 और 19 अप्रैल को भोपाल समेत मध्यप्रदेश में बादल छाने और कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है.
Today’s Weather बदलाव की वजह
मौसम केन्द्र के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में और उससे सटे इलाके में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। मप्र के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी ऐसा ही चक्रवर्ती हवा का घेरा बना हुआ है। झारखंड के उत्तर पूर्व से आंध्र प्रदेश से होती हुई तमिलनाडु पर एक ट्रंफ़ लाइन बनी हुई है।
यह भी पढ़िए मौसम से जुड़ी खबर