संतनगर Update

यूरोलॉजी शिविर से नए सेवादारोंको जोड़ना होगा:सिद्धभाऊजी

सेवासदन में यूरोलॉजी शिविर के सेवादारों का उत्प्रेरण सत्र


भोपाल. BDC NEWS
यूरोलॉजी शिविरों में सेवा करने वाले सेवादार प्रभु की सेवा में लगते हैं और प्रभु के प्रति कृतज्ञता सेवा करके ही व्यक्त की जा सकती है। यह बात संत सिद्ध भाऊजी ने शनिवार को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में कही। वे 24 मार्च से आयोजित होने वाले 100वें निःशुल्क यूरोलॉजी शिविर के सेवादारों के उत्प्रेरण सत्र बोल रहे थे।


भाऊजी ने कहा कि यूरोलॉजी शिविरों में सेवा करने वाले सेवादारों की वर्तमान पीढ़ी उम्रदराज होने लगी है, इसलिए अब नए सेवादारों को जोड़ना समय की मांग बन गया है। उन्होंने कहा कि सेवादारों की एक नयी पीढ़ी तैयार करने की जिम्मेदारी भी हम सब लोगों की है।
जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने कहा कि विगत 50 साल में सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में संत नगर तथा आसपास के क्षेत्रों के 45 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों की सेवा और सहायता की गई है। उन्होंने कहा कि संत जी कहते थे सेवा से सेवा बढ़ती है और दान करने से धन बढ़ता है। संतजी के वचन आज साकार स्वरूप ले रहें हैं। दयारामानी ने कहा कि यूरोलॉजी कैम्प आयोजन एक बड़ा सेवा प्रकल्प है। यूरोलॉजी कैम्प केवल संतनगर में ही आयोजित किए जाते है।


ए.सी. साधवानी ने कहा कि जीव सेवा संस्थान के सहयोग से यह 100वां शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी और तुलसी आडवानी ने भी विचार व्यक्त किये। आभार प्रदर्शन करते हुए संत सेवक एल.सी. जनियानी ने कहा कि सभी सेवादारियों को संत जी ने सेवा और सिमरन का मार्ग दिखाया है। इसलिए सभी सेवादार पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से मरीजों की सेवा और सहायता करें। इस अवसर पर हीरो केसवानी, मुरली मूलानी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुशल धर्मानी ने किया। भारती जनियानी ने कैम्प के लिए की गई पूर्ण तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया।

भोपाल डॉट कॉम संतनगर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *