ट्रिप टू जॉब सर्च से छात्राओं ने जाना प्लेसमेंट का तरीका
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा ट्रिप टू जॉब सर्च पर विशेष सत्र का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को भविष्य संबंधी आवश्यक जानकारी देना एवं उन्हें प्रशिक्षित करना था।
सत्र की मुख्य अतिथि अनुषा मोखरीवाले, को-फाउन्डर, ब्रेनी बंच थीं, मोखरीवाले ने बताया कि किस प्रकार प्लेसमेंट सेल और लिंक्डइन आपकों बेहतर जॉब सर्च करने में सहायता कर सकते है। उन्होंने छात्राओं को लिंक्डइन से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हुए प्रोफाइल निर्माण एवं जॉब सर्च संबंधी आवश्यक बातों को बताया। सत्र में उन्होंने छात्राओं के लिए विभिन्न सोशल मीडिया एप्स पर आधारित क्विज भी आयोजित की, जिससे छात्राएं सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग को जान सकें।