संतनगर Update

पुलिस गश्त को चुनौती… झूलेलाल मंदिर की दान पेटी से हजारों गायब

संत हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
मंगवालवार रात संतनगर (बैरागढ़) में 20 कर्मचारी पुलिस ड्यूटी पर तैनात थे। नवरात्र के चलते पुलिस की निगरानी सख्त थी, लेकिन चोरों ने चुनौती दी और साईं झूलेलाल चालीहा मंदिर पीएनबी रोड पानी की टंकी पर धावा बोला। वहां रखी दान पेटी को मंदिर के बीच से उठाकर किनारे पर ले गए। दान पेटी में आए करीब 15 हजार रूपये ले गए।
मामले की रिर्पाट मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार वाधवानी ने थाने में दर्ज कराई है। वाधवानी ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे मंदिर का गेट बंद करके गए थे। बुधवार सुबह सात बजे जब आकर देखा तो दान पेटी गायब थी। दान पेटी को तलाशा गया तो वह कोने पर पड़ी थी, जिसमें रखे दान आए पैसे गायब हो गए थे। मंदिर में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी चोरी हुई थी।

बता दे मंदिर उपनगर के मेन रोड पर है, त्योहार के चलते खासी चहल पहल है। रात में झांकियां सजी होने से झांकी समिति के कार्यकर्ता भी इन दिनों रात में रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी चोर अपने मकसद में कामयाब हो गए। पुलिस को चोरों की चुनौती की बात करें तो चोर थाने के आसपास भी चोरी करने में नहीं चूकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *