कलमवीरों की कलम निर्भीक-निष्पक्ष हो-लालसाईं
पत्रकार पहुंचे टैम्पल ऑफ संबोधि आशीर्वाद लेने
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
निर्भीक और निष्पक्ष हो एक कलमवीर की क़लम। सही को लिखे सही और ग़लत को लिखे ग़लत । संबंध और द्वेष से परे हो पत्रकार की कलम तभी वह राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे पाएगी।
यह बात वेदांत विचारक लालसाईं ने कही। वे संत हिरदाराम पत्रकार संघ के पदाधिकारियों से मुखातिब थे। मीडिया कर्मी गोवर्धन पूजा के अवसर पर टैम्पल ऑफ संबोधि पहुंचे थे। दीपोत्सव की बधाई देते लालसाईं ने कहा कि पत्रकारिता में समाज सेवा और समाज को बदलने का जज्बा होना चाहिए। जो है, जैसा भी है उसे वैसा ही दिखाया और बताया जाना चाहिए। पूर्वाग्रह और विचारधारा से बंधी पत्रकारिता केवल जीविकोत्पार्जन कर सकती है। पत्रकारिता का धर्म नहीं निभा सकती।
बता दे पत्रकार संघ के नए अध्यक्ष भगीरथ राठौर ने अपनी टीम के साथ लालसाईं से मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में संघ के संस्थापक कमल मनसुखानी, मुख्य सलाहकार सुरेश जसवानी, सलाहकार रमेश हिमथानी, उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, दीनानाथ गुर्जर, अंकित श्रीवास्तव, महासचिव प्रदीप तलरेजा, अजय चौकसे शामिल थे।