शिक्षिकाओं ने दी नाट्य प्रस्तुति प्रभु सुमिरन का महत्व बताया
विद्यासागर पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
विद्यासागर पब्लिक स्कूल, राधीबाई हासोमल खियंतानी फांउडेशन स्कूल एवं अर्जन हाथीरामानी मेमोरियल प्ले स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह मनाया गया। जहां शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया, वहीं शिक्षिकाओं ने नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें प्रभुनाम के सुमिरन की शक्ति का महत्व बताया गया।
कार्यक्रम में बच्चों के बीच संत संत सिद्धभाऊ पहुंचे उन्होंने ने सभी के मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी। संस्था सचिव एसी साधवानी एवं विद्यासागर स्कूल के निर्देशक भगवान दामानी, प्रबंधन सदस्य केएल रामनानी एवं केएल मोटवानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। एकेडमिक डॉयरेक्टर जयश्री मूर्ति ने अपने विचार रखे। प्रधानाध्यापिका मिष्ठ्ठी वासवानी ने आभार व्यक्त किया।
बता दे, शिक्षक दिवस सम्मान समारोह शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी की संस्थाओं में जारी है।