योग्य डायटीशियन बनने के गुर सीखे छात्राओं ने
संत महाविद्यालय में न्यूट्रीशन वीक में व्याख्यान्र
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के क्लीनिकल न्यूट्रीशन विभाग ने न्यूट्रीशन वीक व्याख्यान का आयेाजन किया, जिसमें डायटीशियन रश्मि श्रीवास्तवए वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल हजेला हॉस्पिटल एवं शारदा हॉस्पिटल ने अपनी बात रखी। पार्थिवी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 1975 से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इसे पोषण माह में परिवर्तित कर इसे और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करने का उद्देश्य जागरूकता फैलाना है। प्राचार्य डॉ डालिमा पारवानी ने कहा कि छात्र जीवन में सही आहार और स्वस्थ जीवन शैली को अपना कर छात्राएं न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार का भी जीवन सुधार सकती है।
डायटिशियन रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि आहार विशेषज्ञ की अनेक क्षेत्रों में जैसे खेल, अंतरिक्ष, रेलवे एवं सेना कैंटीन में आवश्यकता है। यह बेहतर कॅरियर है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष विभा खरे, डॉ चन्द्रा पालीवाल उपस्थित थीं। संचालन बबीता गोस्वामी ने किया।