शिक्षक, माता-पिता का सम्मान करो, सफलता कदम चूमेगी
केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में गुरुजनों का सम्मान
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
कला लक्ष्मण दास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में, शिक्षक दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में संस्था के मार्गदर्शक सिद्धभाऊ ने कहा कि गुरु ही विद्यार्थियों को अच्छे बुरे का ज्ञान कराते हैं अतः शिक्षक और माता पिता के प्रति सम्मान का भाव रखें तभी सफलता आपके कदम चूमेगी | शिक्षा से ही विद्यार्थी अपने मुकाम तक पहुँच सकता है | पढ़ाई के लिए करनी पड़ती है अपने मन से लड़ाई अतः लक्ष्य बना कर पढ़ें और परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लेकर आएँ | उन्होने ने बताया कि विद्यार्थी अपने स्वास्थ का ध्यान रखें |
संस्था के सचिव ए.सी. साधवानी ने कहा कि माँ हमारी सबसे अच्छी और पहली गुरु हैं,उनका हमें सम्मान करना चाहिए तभी हम अपने जीवन में सफल होंगे| शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी के एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी ने कहा कि माता पिता और शिक्षक एक कुम्हार के भांति बच्चों को सहारा भी देते हैं ,और समय-समय पर डांट कर उनकी गलतियों को ठीक भी करते हैं उनकी डांट हमारे लिए आशीर्वाद स्वरूप है| भाऊजी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। प्राचार्य राजेश लालवानी ने आभार व्यक्त किया।