महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक के साथ माघ मेले की शुरुआत
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सुखसागर उदासीन आश्रम संतनगर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व व माघ मेले की शुरुआत महामृत्युंजय का जाप, शिवजी के रुद्राभिषेक के साथ हुई। आश्रम के महंत स्वामी बाबा रामदास उदासीन के सानिध्य में शुरु हुआ। इस अवसर पर बाबा रामदास उदासीन ने गुफा मंदिर, लालघाटी के आचार्यो के साथ पूजा अर्चना की। आश्रम में 11 फरवरी से ओम नम शिवाय धुनी शुरु की गयी है जिसका समापन्न दिनांक 08 मार्च महाशिवरात्रि पर्व पर होगा। इस अवसर पर बाबा रामदास जी ने प्रवचन देते हुए माघ महीने का महत्व बताया कि भगवान शिवजी की पूजा अर्चना करने से सबकी मनोकामनाऐं पूर्ण होती है इसलिए सभी शिष्य एवं धर्मप्रेमी आकर इस धार्मिक कार्यक्रम में आकर सम्मिलित हो। महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक एवं हवन कार्यक्रम 26 फरवरी तक रहेगा। अंत में आम भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गुरुमाता राधा देवी उदासीन, संतोष उदासीन, नानक उदासीन, बाबा गोविंददास सेवा समिति के नारायण दास सभनानी, माधू चांदवानी, लाल जसवानी, मोहनलाल, गोवर्धनदास सदारंगानी, लीलाराम लेखवानी, श्याम गोपलानी, माधव पारदासानी, तुलसी सदारंगानी, रमेश दरयानी सहित सैकडो धर्मप्रेमीबंधु उपस्थित थे।