रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिनलिया था संकल्प, परंपरा बनेगा
हर माह 22 तारीख को साधु वासवानी विद्यालय में लगेगी रामधुनी
संतनगर.भोपाल डॉट कॉम
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामधुनी के समय सिद्धभाऊ का हर माह रामधुनी के आव्हान का सिलसिला शुरू हो गया है। साधु वासवानी स्कूल के बच्चों ने 22 जनवरी को एक घंटे रामधुनी लगाकर सभी की खुशहाली की कामना परमात्मा से की।
सुबह परंपरा की शुरूआत करते हुए शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा हर माह 22 तारीख का रामनाम की रट लगाई जाएगी। विद्यालय परिसर में सालों से रामधुन लगाई जा रही है। रामधुनी लगाने से मन को शांति मिलती है और अच्छे संस्कार आते हैं।
इस अवसर पर रामधुन समिति के महासचिव अनिल चोटरानी ने मौजूद रहे।
एक घंटे हर माह रामधुनी
बता दे 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला की प्राणा प्रतिष्ठा हो रही थी। उस दिन संतनगर में अखंड रामधुनी लगाई गई थी। संत हिरदारामजी के शिष्य सिद्धभाऊ ने सभी से आव्हान किया था कि हर घर में नियमित रामुधनी लगना चाहिए। साधु वासवानी स्कूल परिसर जहां अखंड रामधुन लगी थी, वहां के बच्चोें ने हर माह 22 तारीख रामनाम का रट लगाने का संकल्प लिया था, जिसका सिलसिला शुरू हो गया है।