समाजसेवी गजवानी ने कराए 250 रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन
लांग आइलैण्ड इन्डो अमेरिकन लॉयन्स क्लब की उदार पहल
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
अप्रवासी भारतीय न्यूयॉर्क समाजसेवी इन्दु और श्याम गजवानी ने सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में 250 निर्धन नेत्र रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन करवाये जा रहे हैं । सोहागपुर, माखन नगर, अकोदिया, बेरछा और विदिशा से लाये गये हैं । 261 रोगियों को लाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है । दो दिनों में 208 रोगियों के ऑपरेशन कर दिये गये हैं, शेष रोगियों के ऑपरेशन शनिवार को होंगे ।
शिविर का आयोजन सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, जीव सेवा संस्थान और लांग आइलैण्ड इन्डो अमेरिकन लॉयन्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है । इस अवसर पर सेवा सदन के पदाधिकारीगण कर्नल डॉ. मदन देशपाण्डे, कुषल धर्मानी, भारती जनियानी और अनुषा पाठक भी उपस्थित थे ।
लांग आइलैण्ड इन्डो अमेरिकन लॉयन्स क्लब की फाउन्डर अध्यक्ष इन्दु गजवानी और उनके पति श्याम गजवानी ने रोगियों की कुशलक्षेम पूछीं। रोगियों ने उपचार गुणवत्ता और सेवादारों की सेवा की सराहना की । दानदाता दम्पति ने रोगियों को सुबह और शाम अस्पताल के वार्ड में आकर फल और भोजन वितरित किया ।
जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने इन्दु और श्याम गजवानी को बताया कि विगत् 35 वर्षों में अस्पताल द्वारा दो लाख पांच हजार से भी अधिक रोगियों के निःषुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये हैं । दयारामानी ने कहा कि दृष्टिबाधित और निःशक्तजन मानव विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करते हैं । उसके विरूद्ध यदि ऐसे निर्धन लोगों की रोग व्याधि ठीक हो जाये तो ये लोग मानव विकास के क्षेत्र में अपनी सहभागिता देने लगते हैं । इस दृष्टि से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय न केवल लोगों की दृष्टिहीनता को खत्म कर रहा है बल्कि समाज में मानव विकास को बढ़ाने की भी पहल कर रहा है ।
दयारामानी ने संध्या काल में अमेरिकन दानदाता दम्पति का संत हिरदाराम साहिब जी की विभिन्न संस्थाओं में सेवारत सेवादारों से परिचय करवाया । सेवादारों की सेवाभावना और कर्तव्य निष्ठा से इन्दु और श्याम गजवानी बहुत प्रभावित हुए । जीव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने अतिथि दम्पति के सम्मान में रूचिकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।