संतनगर Update

बड़ा करने का रोडमैप बनाते हैं छोटे-छोटे टास्क

 

यूपीएससी में दूसरे नंबर आई जागृति ने की स्टूडेंटस से बात… प्रेरक सत्र में रखे अपने अनुभव… कहा टेक्नोलॉजी के गुलाम न बने

हिरदाराम नगर। 08 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो

बीएचइएल की नौकरी छोड़ सिविल सेवा परीक्षा का गोल तय कर उसे हासिल करने वाली जागृति अवस्थी को सुनने का मौका स्टूडेंट्स को मिला। वे संत कॉलेज के बुलावे पर संतनगर आईं।

जागृति ने कहा-सफलता के लिये पहले छोटे-छोटे टारगेट तय करना चाहिए, हर एक टारगेट हासिल करने के बाद बड़े लक्ष्य को हासिल करने की ऊर्जा मिलती है। सबसे ज्यादा काम स्वयं के सुधार पर करना चाहिए। खुद का ठीक करने की प्रक्रिया हर वक्त जीवन भर जारी रहनी चाहिए।  टेक्नोलॉजी का प्रयोग पूरी सावधानी से करना चाहिए, जहां बेहद जरूरी हो वहीं टेक्नोलॉजी को सहारा लेना चाहिए। पढ़ने की आदत स्थायी होना चाहिए। अपने लक्ष्य के लिए जुनून और जिद‌्द बेहद जरूरी होता है। हर परिस्थित से अपने लक्ष्य के लिए जूझने का जज्बा जीवन में हर वक्त होना चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद सिद्ध भाऊ ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण उसे हासिल करने दृढ़ संकल्प कामयाबी की गारंटी  है। कामयाबी उसे ही मिलती है, जो कामयाबी का पीछा करता है। हर वक्त आगे बढ़ने की ललक जरूरी है।

बता दे राजधानी की जागृति अवस्थी ने सिविल सेवा परीक्षा UPSC में दूसरा नंबर हासिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *