संतनगर Update

जरूरतमंदों को अनाज, कपड़े बांटेगा सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
सिंधी समाज सेवा ट्रस्ट की आम सभा अध्यक्ष सुशील वासवानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें ट्रस्ट की सेवाओं में विस्तार, नया शांति वाहन, एम्बुलेंस एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वासवानी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। ट्रस्टियों ने प्रस्ताव पारित किया कि निर्धन एवं असहाय लोगों को राशन वितरण किया जाएगा। कपड़ों का लोगों से संग्रह कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वितरण किया जाएगा।
आम सभा मे ईश्वरदास हिमथानी, डॉ अर्जुनदास मंगतानी, नरेश तोलानी, रामचंद सभनानी, लख्मीचंद नारियानी, शंकरलाल असुदानी एवं राजू गलानी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *