शिक्षक से मिलते हैं मानवीय गुण – सिद्धभाऊ
120 शिक्षक-शिक्षिकाओं का समान किया सिद्धभाऊ ने… भाऊ ने बच्चों को माता-पिता और गुरूजनों के सम्मान का पाठ पढ़ाया
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
लक्ष्मीदेवी विक्योमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल शिक्षकों/शिक्षिकाओं का सम्मान सिद्धभाऊजी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत हिरदाराम साहिब जी, मॉं भारती की प्रतिमा एवं सर्वपल्ली डॉं. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एल.वी.एस. स्कूल की प्राचार्या ने स्वागत उद्बोधन किया।
भाऊजी ने कहा कि माता जीवन देती है और पिता लालन-पालन करता है एवं शिक्षक ही छात्रों के चारित्रिक गुणों का विकास करते हैं। उन्होंनें बताया कि सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सारे गुण हमें शिक्षक ही सिखाते है। मानवीय गुणों को छात्र अपने जीवन में उतारें जो हमें शिक्षकों से मिलते हैं। विनम्रता धारी को जीवन में हर जगह सम्मान मिलता है। अंत में उन्होंनें विद्यार्थियों से कहा कि आज प्रण लें कि कभी शिक्षकों की निंदा नहीं करेंगें उन्हें हमेशा सम्मान देंगें।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित थे। एल.वी.एस. ग्रुप ऑफ स्कूल के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी, मनोहर वासवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन कोमल टहिलयानी एवं आभार आरती कुलकर्णी ने किया।