संतनगर Update

सिंधी पंचायत पूज्य रहकर रहे दायरे में, हर मामले में टांग न अड़ाए

समाजसेवा के लिए बनी है संस्था…. अपना काम करे, राजनीतिक लोगों का हथियार न बने… निर्विवाद बुजुर्ग अध्यक्ष साबू का विवाद का विषय नहीं बनाएं

हिरदाराम नगर। 11 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो

पूज्य सिंधी पंचायत को पहला मौका है, जब भाजपा नेताओं और पंचायत से जुड़े भाजपा की विचारधारा वाले समाजसेवियों ने खरी-खरी सुनाई हैं। कांग्रेसीकरण होने का बड़ा आरोप लगाया है। आर्थिक मदद करने वालों को सलाह दी है कि पूज्य सिंधी पंचायत की मदद सोच समझ कर करें।

भाजपा नेताओं की नाराजगी वजह दशहरा मैदान पर मंच के निर्माण का विरोध कर रही कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान है। बाकायदा एक बयान जारी कर भाजपा नेताओं ने कहा है कि पंचायत का गठन सामाजिक काम के लए किया गया था, पंचायत अपनी ड्यूटी करें, पॉलीटिक्ल टूल न बने। याद रहे हर मामले में अपनी राय देने के लिए पंचायत का गठन नहीं किया गया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी निर्विवाद व्यक्ति रहे हैं, उन्हें भी विवादों का विषय बनाया जा रहा है। पंचायत को अपना दायर सामाजिक कार्यों तक सीमित रखना चाहिए। किसी भी राजनीतिक व सार्वजनिक मामले में हस्तक्षेप से बचना चाहिए।कांग्रेसीकरण आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने कहा है कि पदाधिकारी पंचायत का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत हितों के लिए करते हुए इसका कांग्रेसीकरण करना चाहते हैं, जिससे पंचायत की साख लगातार घट रही है, आम सिंधी भाषियों का इससे विश्वास घट रहा है। पंचायत के कुछ पदाधिकारी हर मामले में हस्तक्षेप कर पंचायत की साख को बंटा लगा रहे हैं।

समाज सेवियों को बचना चाहिए

भाजपा नेताओं एवं पंचायत से जुड़े इन सदस्यों ने संत हिरदाराम नगर के उन कुछ वरिष्ठ समाज सेवियों को पूज्य सिंधी पंचायत की किसी भी तरह की आर्थिक या अन्य प्रकार की मदद करने से भी बचने की सलाह दी है और कहा है कि जो पंचायत हर मामले में हस्तक्षेप करें और किसी एक राजनीतिक दल के इशारे पर काम करे, उससे समाज सेवियों को भी दूरी बनाना चाहिए। पंचायत ने  भाजपाइयों के तेवरों को प्रायोजित बताया है।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *