सेवासदन में लगने लगा मंगल टीका, कमिश्नर ने देखी व्यवस्थाएं
– पहले दिन 250 लोगों को लगी वैक्सीन
– कमिश्नर ने सेवासदन का जायजा लिया
हिरदाराम नगर। 02 अप्रैल 2021
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने सेवासदन में टीकाकरण का जायजा लिया। पहले दिन शुक्रवार को 250 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने के काम का कियावत ने जायजा लिया, उन्होंने वैक्सीन पंजीकरण प्रक्रिया, मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए की गई बैठक व्यवस्था, वैक्सीनेटर्स की तैनाती तथा वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अस्पताल प्रबंधन और समाजसेवियों से चर्चा की। कियावत ने वैक्सीनेशन के लिए आए नागरिकों से बातचीत की। लोगों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। कमिश्नर को बताया गया कि सेवासदन में पहले दिन 250 लोगों को टीके लगे हैं।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सेवा सदन के ट्रस्टीगण हीरो ज्ञानचंदानी, तुलसी आडवानी, हीरो केसवानी तथा एल.सी जनियानी तथा हुजूर तहसील के एस.डी.एम श्री मनोज उपाध्याय एवं तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल भी उपस्थित थे।
हर दिन 500 लोगों को टीका लगे
कमिश्नर श्री कियावत ने कहा कि सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से सबको बड़ी उम्मीदें हैं, इस संस्थान का उद्देश्य ही जरुरत मंदों की मदद करना है। उन्होंने अपेक्षा की कि सेवा सदन में प्रतिदिन पांच सौ लोगों को कोरोना की वैक्सिन लगना चाहिये। कमिश्नरर ने कहा कि सरकारी और निजी चिकित्सा सस्थाओं के मिले जुले प्रयासों से ही समाज से इस महामारी को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सेवासदन द्वारा लोगों को फ्री टीका लगवाने का काम शुरु करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।