चैंतीचांद पर नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
– सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल ने लिया निर्णय
– पंचायत केवल 11 लोगों की मौजूदगी में करेंगी पूजा अर्चना
हिरदाराम नगर। 02 अप्रैल 2021
सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल ने कोरोना संक्रमण के चलते इस बार चैतीचांद पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। शहर की सभी मोहल्ला पंचायतों और व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि 13 अप्रैल को भगवान झूलेलाल की अवतरण दिवस चैतीचांद पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। पंचायत अध्यक्ष भगवानदास इसरानी ने कहा कि शोभा यात्रा, झांकियां व सिंधियत के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। मोहल्ला पंचायतें अधिकतम 11 लोगों के साथ पूजा अर्चना के कार्यक्रम करेंगी। साथ ही किसी तरह के भंडारे के आयोजन नहीं होंगे, केवल हाथ से बनी हुई प्रसादी का वितरण किया जाएगा। सिंधी समाज के लोग अपने घरों औरी दुकानों को रोशनी और दीये से रोशन करेंगे। समाज ने सभी से वैक्सीनेशन का आग्रह किया है। साथ ही सरकार से निजी अस्पतालों में इलाज की दरें और तय अस्पतालों में मुफ्त इलाज की मांग की है।