सेवा- ट्रेन में करवाया सिंधी पंचायत ने इलाज
– सिंधी सेंट्रल पंचायत ट्रेन पर लेकर पहुंची डॉक्टर
– हिरदाराम नगर। 02 अप्रैल 2021
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत जरूरतमंदों की सेवा से पीछे नहीं हटती, इसकी मिसाल ट्रेन से सफर कर रही एक महिला यात्री को ट्रेन में चिकित्सकीय सुविधा मुहैय्या कराकर पेश की है।
वाणिज्य कंट्रोल भोपाल द्वारा संतनगर स्टेशन मास्टर राकेश मिश्रा को सूचना मिली कि अहमदाबाद गोरखपुर के कोच एस-2 की बर्थ 20 पर सीतादेवी नामक महिला सफर कर रही है, जिसकी तबीयत खराब हो गई है। उसे जबरदस्त लूज मोशन हो गए हैं। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी पंचायत पदाधिकारियों को दी, जिसके बाद भंभानी क्लीनिक के संचालक डॉ. सुरेश भंभानी की सेवाएं ली गईं वे नर्स को लेकर ट्रेल पर पहुंचे और महिला को इलाज मुहैया कराया। इस कार्य में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक हरिमोहन मिश्रा ने अपनी ड्यूटी निभाई। डॉभंभानी ने ट्रेन में ही महिला को ड्रिप चढ़ाई और जब तक ट्रेन गंतव्य के लिए आगे जाती, तब तक महिला की तबीयत पहले से बेहतर हुई। महिला ने चिकित्सकीय सेवा पहुंचाने के लिए समाजसेवी हीरो ज्ञानंचदानी, पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, स्टेशन मास्टर राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक हरिओम मिश्रा का आभार जताया।
हमारी डयूटी थी- जसवानी
महासचिव सुरेश जसवानी ने कहा कि पंचायत केवल संतनगर की समस्याओं के लिए ही सक्रिय नहीं रहती बल्कि जरूरत पड़ने पर सेवा की मिसाल भी पेश करती है। वैसे, जो किया वह समाजसेवी संस्था के नाते हमारी डयूटी थी। मौका मिलने पर सेवा से पीछे नहीं हटेंगे।