बड़ी ख़बर

छह माह का सबसे बड़ा कोरोना आंकड़ा आया

भोपालँ 02 अप्रैल 2021

गुरूवार को प्रदेश मे कोरोना सबसे बड़ा आंकड़ा आया है। बीते छह माह में एक दिन में मिल मरीजों का रिकॉर्ड टूटा है। 24 घंटों में 16 मरीजों की जान गई है। मुख्यमंत्री बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौर और उज्जैन के अफसरों के दल रवाना किए हैं।

कोरोना अपडेट

मध्यप्रदेश में कोरोना के खतरनाक आने लगे आंकड़े

 पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,777 नए संक्रमित मिले

 1,479 ठीक हुए और 16 मरीजों की गई जान

नए संक्रमितों का प्रदेश में यह सबसे बड़ा आंकड़ा

इंदौर में 682, भोपाल में 528, जबलपुर में 185

ग्वालियर में 115 नए कोरोना मामले मिले

बैतूल, रतलाम, खरगौन और छिंदवाड़ा में हालात बिगड़े

सरकार ने बैतूल, रतलाम और छिंदवाड़ा के लिए बड़े अफसर भेजे

प्रदेश में अब 52 में से 32 जिलों में एक दिन में 20 से अधिक मरीज

प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 19,336 हो

सात दिन में इनमें 6,341 की बढ़ोतरी हुई

प्रदेश की संक्रमण दर 10.4% पर पहुंची

 कहां कितने मरीज मिले

24 घंटे में उज्जैन में 85, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बैतूल में 66, कटनी में 43, बड़वानी में 50, विदिशा में 29, छिंदवाड़ा में 66, धार में 40, नरसिंहपुर में 35, सागर में 31, शाजापुर में 29, शिवपुरी में 45 और खंडवा में 27 संक्रमित मिले। रीवा में 25, झाबुआ में 49, बालाघाट में 37, सतना में 22, सीहोर में 24, बुरहानपुर में 21, मंडला में 20, सिवनी में 25, देवास में 36, गुना में 21, मंदसौर में 30, नीमच में 26 और शहडोल में 27 मरीज मिले।

  • स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *