संतनगर Update

मुट्‌ठीभर गांधीनगर के कांग्रेसी उतरे शाह के विरोध में सड़क पर

अंबेडकर – अंबेडकर – अंबेडकर यह नाम एक फैशन हो गया है.. बयान का किया विरोध


संतनगर. BDC NEWS
गांधीनगर ब्लॉक के मुट्‌ठीभर कांग्रेसी केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के विरोध में सड़कों पर उतरे। कांग्रेसियों ने शाह के उस बयान पर नाराजगी जताई कहा जा रहा है कि राज्य सभा में शाह ने ‘अंबेडकर – अंबेडकर – अंबेडकर यह नाम एक फैशन हो गया है’ कहा था। विरोध प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गांधीनगर ने हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी पर किया था।

गांधीनगर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं थे अंबेडकर एक विचार धारा है उन्हीं की विचारधारा से जो संविधान बना है जिसमे हर आयु, हर वर्ग, हर समाज, हर भारतीय नागरिक को समान अधिकार मिला है ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर हम इसका विरोध करते हैं एवं गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने की माँग करते हैं।


प्रदर्शन में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष जीतू बलुआ ने कहा कि हमारे समाज के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर भगवान की तरह है, हम भगवान का नाम रोज़ सात बार लेते हैं और अंबेडकर का भी नाम 70 बार लेते हैं। हमेशा लेते रहेंगे, केवल हम नहीं पूरा भारत आज भी उनका नाम लेता है । प्रदर्शन में कई संख्या में अनुसूचित जातिजन जाति वर्ग के व्यक्तियों के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।


विरोध प्रदर्शन में सूबेदार मेजर तेजा सिंह सोढ़ी, संत नगर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मारन पार्षद, सोनू रैना, सूबेदार मेजर ब्रजेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण राजपूत पार्षद ने अपने विचार रखे। प्रदर्शन में जगदीश सावले, धीरज गोस्वामी, आनंद सिंह, आकाश इटावे, नितिन दूबे, आत्माराम सूर्यवंशी, अर्जुन चौधरी, विवेक अवस्थी, राकेश झा, अनिल नायक, अनिल शर्मा, मधुकर शर्मा, राम गोपाल बिलइवान, महेंद्र राठौर, अक्षत कुर्मी आदि सम्मिलित हुए।

  • भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *