हरे राम, राम-राम, हरे कृष्ण, कृष्ण गूंजेगा संतनगर में
अखंड रामधुनी की पूर्व बेला में निकला चल समारोह
संतनगर.BDC NEWS
मानव कल्याण और दुनिया की खुशहाली के लिए श्रीराम नाम की धुनी लगाने की परंपरा के चलते 20 दिसंबर से अखंड रामधुनी शुरू होगी। रामधुनी के एक दिन पहले गुरूवार को संतजी की कुटिया से आयोजन स्थल साधु वासवानी स्कूल तक चल समारोह निकला, जो प्रमुख मार्गों से गुजरा।
सात दिवसीय रामधुनी इस साल 20 से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। रामधुनी हर दिन सुबह 7.00 बजे से आसादीवार एवं भजन कीर्तन तथा सोयंकाल में 7.00 बजे आरती एवं भजन कीर्तन होंगे। 20 दिसम्बर को गुरु ग्रंथ साहिब के सात दिवसीय पाठ साहिब की भी शुरूआत साधू वासवानी स्कूल प्रांगण में होगी। समापन 26 दिसम्बर को सिरी गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ साहिब के भोग साहिब के साथ होगा । अखण्ड रामधुन निरंतर 24 घण्टे चलती रहेगी । सिमरन सेवा..हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे । हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। अखण्ड रामधुन का आरम्भ और समापन मौके पर संतजी के शिष्य सिद्धभाऊ मौजूद रहेंगे।
1964 से शुरूआत
संत स्वामी हिरदारामजी के कहने पर रामधुनी की शुरूआत साल 1964 में की गई थी। कोरोना काल को छोड़कर संतजी के आदेश पर संतनगरवासी अमल करते हैं। 2012 के पहले तक रामधुन पुराना बी वार्ड स्थित दौलत राम धर्मशाला में लगाई जाती थी। वर्ष 2012 से साधु वासवानी स्कूल प्रांगण में रामधुन लगाई जाती है।
भोपाल डॉट कॉम