santnagar news: मातृ पितृ पूजन दिवस…. माता-पिता की आरती उतारी बच्चों ने
परिवार की धुरी होते हैं माता पिता : चांदवानी
भोपाल. BDC News
श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम जन चेतना पार्क वन ट्री हिल्स में रखा गया। जिसमें समाज से वेलेनटाइन डे की गंदगी को दूर करने, युवा वर्ग एवं बच्चो में माता पिता के प्रति आदर, सम्मान और उनके प्रति कर्तव्यो का संदेश जन जन तक पहुंचे।
कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती, बापू आशाराम जी के छायाचित्र पर मुख्य मेहमान पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी व विशिष्ट अतिथि के रुप में पंचायत महासचिव नंद दादलानी, उपाध्यक्ष भरत आसवानी, जगदीश आसवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सह कोषाध्यक्ष माधव पारदासानी, घनश्याम लालवानी ने मालार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने कहा कि माता-पिता प्रत्येक परिवार की वह धुरी है जिसके योगदान से न केवल समाज बनता है बल्कि देश का निर्माण होता है। भारतीय संस्कृति और परंपरा में हर व्यक्ति के जीवन में माता पिता का स्थान सर्वप्रथम है। मातृ पितृ पूजन दिवस में युवा पीढी को सही दिशा दी है और परिवार में प्रेम का सौंदर्य का वातावरण बनाया है।
इसके पश्चात् माता पिता की पूजा अर्चना बच्चो द्वारा की गयी और यह बताया गया कि जिस प्रकार श्री गणेश भगवान ने अपने माता पिता की पूजा, आरती, परिक्रमा करके प्रथम पूजनीय का वरदान पाया था उसी प्रकार आज हम भी अपने माता पिता की पूजा करके उनके हृदय में बस जाएगे। कार्यक्रम का संचालन कु. नेना छतानी, स्वागत भाषण प्रीति आहूजा व आभार दुर्गा तेजवानी ने प्रकट किया। इस अवसर पर खानचंद तेजवानी, कमल शेवानी, अशोक पुरसवानी, ज्योति तेजवानी, कन्हैया नागदेव, अशोक चोटवानी सहित कई गणमान्य नागरिक सहित सैकडो बच्चें उपस्थित थे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो