संतनगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम अपडेट करता BDC NEWS@ 7PM बुलेटिन
फूलों से खेली सिंधी समाज ने होली
संतनगर. BDC NEWS
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत भोपाल का होली मिलन समारोह उत्सवी माहौल में मनाया गया। जहां फूलों से सिंधीजनों ने होली खेली, वहीं आगरा से आए कलाकारों अपनी प्रस्तुतियों से बृज की याद ताजा की। कार्यक्रम का आयोजन सिंधी कम्यूनिटी हाल प्रभू नगर, नानक टेकरी में किया गया। पंचायत के अध्यक्ष किशोर तनवानी, महासचिव हरीश नागदेव ने सभी को गुलाल का टीका लगाकर रंग पर्व की बधाई दी। महिलाओं को भारती ठाकुर और लता सबनानी ने टीके लगाए। राधिका ग्रुप, आगरा के कलाकारों की प्रस्तुतियों जमकर लोग थिरके। सुनील सत्संगी एवं नरेश गिदवानी ने होली गीतों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों के अलावा विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे।
हर मंगलवार संस्कार में होता है चालीसा
संतनगर. BDC NEWS
संस्कार विद्यालय में हर मंगलवार को प्रार्थना सभा में संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ होता है। हर मंगलवार विशिष्ठजन बच्चों के साथ चालीसा पाठ का हिस्सा बनते हैं। चालीसा पाठ में सौर ऊर्जा उत्पादन के सलाहकार जीतेन्द्र शर्मा, संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, कर्नल नारायण पारवानी ने बच्चों के साथ चालीसा पाठ किया। शर्मा ने कहा कि मैंने पहली बार देखा है कि हनुमान चालीसा का पाठ किसी विद्यालय में हो रहा है। उन्होंने कहा कि हनुमानजी का चरित्र बहुत ही व्यापक है जब हनुमान जी ने भगवान राम और सुग्रीव को मिलवाया तो उनका कोई स्वार्थ नहीं था, हमें भी अपने जीवन में सारे कार्य बिना स्वार्थ के करना चाहिए। हमें अपने जीवन में चार लोगो से कभी संवाद बंद नहीं करना चाहिए पहले माता-पिता, दूसरे शिक्षक, तीसरा मित्र और चौथे स्वयं।