संतनगर Update

संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7PM 05 May 2024

संत हिरदारामनगर की खबरों के लिए अब सुबह का इंतजार नहीं। हर शाम @BCD NEWS बुलेटिन

टैंपल ऑफ संबोधि में योग शिविर आज से, 31 मई तक चलेगा

संत हिरदाराम नगर। BDC NEWS
शरीर को निरोगी और फ़िट रखने के लिएअयंगर योग का अभ्यास बहुत ही उपयोगी होता है । अयंगर योग प्रमाणिक और वैज्ञानिक व्यायाम तरीक़ा है जिसका नियमित अभ्यास करने से आपको कई फ़ायदे मिलते हैं। आयंगर योग की रचना योग गुरु बी. के .एस . अयंगर ने की थी ।
यह बात वेदांत संत लाल साईं ने कहा काफ़ी अनुसंधान के बाद योग कि इस विधा का अविष्कार किया था आयंगर योग अष्टांग योग के पहलुओं पर आधारित है जिसके नियमित अभ्यास के कई फ़ायदे हैं इस योग विद्या में प्राणायाम और योगासन कई चीज़ों के सहारे के साथ किया जाता है जैसे ब्लॉक , बेल्ट, रस्सी, लकड़ी व अन्य। अयंगर योग में 200 योग आसन और 14 प्राणायाम है ।

साईं ने कहा कि आज की भागदौड़ की ज़िंदगी में बहुत तनाव से व्यक्ति गुज़ारता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है इस इस शिविर में योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाकर जीवन में नया ऊर्जा का संचार करते हुए शरीर को शक्तिशाली और लचीला बनाने के लिए विभिन्न आसन करवाए जाएंगे साथ ही प्राणायाम और श्वासों की विभिन्न विधियों के द्वारा मन को शांत करते हुए तनाव मुक्त जीवन के गुर सिखाए जाएंगे। योग से शिविर 6 मई सोमवार को सुबह साढ़े 7 .30 से आरंभ होगा जो 31 मई को समाप्त हो जाएगा ।

संत हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के मानव सेवा दिवस के रक्त शिविरों को सिलसला जारी है। रविवार को निरंकारी भवन जहांगीराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों ने 488 यूनिट रक्त दान हुआ। शिविर स्थल पर सुबह सुबह से रक्तदाता पहुंचने लगे थे। जोनल इंचार्ज अशोक जुनेजा ने कहा कि मिशन के भक्तों के लिए रक्तदान पहले से ही जनकल्याण की सेवा भाव में एक अभिन्न अंग रहा है। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन अनुसार रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे। इस संदेश को मिशन के अनुयाइयों ने निश्चित रुप से चरितार्थ किया है, जिसे वर्तमान में माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढाया जा रहा हैं। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

संत हिरदाराम नगर। BDC NEWS
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की बैठक हुई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। संतनगर गुलाब उद्यान में हुई बैठक में विहिप के होने वाले प्रांतीय वर्ग, बजरंग दल, परिषद वर्ग, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी वर्ग एवं धर्म रक्षा निधि लक्ष्य प्राप्ति की योजना पर चर्चा हुई। बैठक में सात मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प कार्यकताओं ने लिया। बैठक में भोपाल विभाग मंत्री राजेश साहू,विभाग धर्मप्रसार जीतू कटारिया, विभाग के रामबाबू मूलेठिय, संत जिला मंत्री भूपेंद्र गुर्जर,जिले के दयाराम मेहर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संत हिरदाराम नगर। BDC NEWS
सिंधी मेला समिति पहली बार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है, जो 9 से 12 मई तक सीहोर रोड स्थित क्लब 7 टफ एंड कैफे में होगा। सिंधी मेला समिति महासचिव नरेश तलरेज़ा ने बताया समिति पहली बार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है, जिसमें भोपाल, इटारसी, होशंगाबाद, रतलाम संभाग के 24 टीमें हिस्सा ले रही है, सभी टीम का अलग-अलग ग्रुप में बाटा गया है, हर ग्रुप से टॉप करने वाली टीम अगले राउंड में जाएगी, लीग फ़ेस के बाद क्वार्टर फाइनल सेमी फ़ाइनल मैच खेले जाएँगेञ प्रथम विजेता टीम को 51 हजार एवं उपविजेता टीम तक 21 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।


संत हिरदाराम नगर। BDC NEWS
श्रीं गुरुकृपा सेवा समिति ने वृद्धजन सेवा आश्रम शाहंजहानाबाद में भोजन के पैकेट वितरित किए। मायरा नरियानी ने अपने जन्म दिन पर सेवा कार्य किया। समिति से जुड़े लोग अपने जन्म दिन पर सेवा कार्य करते हैं।
समिति अध्यक्ष महेश गुरबानी ने कहा कि सभी परिवारों को अपने बच्चों के जन्म दिन इस प्रकार बुजुर्गों के बीच में जाकर मनाना चाहिए। इससे बुजुर्गों को अहसास रहता है कि बच्चे उनके बारे में सोचते हैं। समाजसेवी लखमीचंद नरियानी ने कहा की यादगार दिनों पर इस प्रकार के सेवा कार्य करने से मन को सुकून मिलता है। सेवा कार्य में मुकुंद नरियानी, देवी बाई नरियानी, भानी नरियानी, काव्य नरियानी, ,भावना उदासी व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *