संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार क्यों? हर शाम सात बजे अपडेट करता @ BDC NEWS
25 दिन स्कूल आएंगे पढ़ेंगे नहीं बच्चे
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए समर कैंप शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ सेवानिवृत्त कर्नल नारायण पारवानी, संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी व सचिव बसंत चेलानी के अलावा अन्य अतिथियों ने किया। बच्चों से कहा गया आने वाले 25 दिन आपको नृत्य, खेलकूद, संगीत, कम्प्यूटर एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की शिक्षा दी जायेगी। आपके अंदर की प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका भी मिलेगा।
गर्मी की छुटि्टयों में खेलने कूदने के दिन
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
नवनिध हासोमल लखानी स्कूल की छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप का आयोजन किया गया है। प्राचार्य अमृता मोटवानी , उपप्राचार्य रेखा केवलानी ने ध्वज लहरा कर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में छात्राओं को एरोबिक्स, जूडो, हूलाहुप, वॉलीबॉल खो खो स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप पूरी तरह से निःशुल्क है। सुबह 7 से 9 बजे तक कक्षा पहली से 12वीं तक की छात्राएं खेल कूद में हिस्सा लेंगी।