संतनगर Update

संत हिरदाराम नगर बीडीसी इवनिंग बुलेटिन

क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

संकट मोचन खेड़ापति हनुमान मंदिर बेहटा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा अमृत महोत्सव में कथा रस की वर्षा जारी है। कथा के दूसरे दिन आचार्य श्री कृपा शंकर को सुनने शिव पुराण कथा वाचक मुकेशजी पहुंचे। व्यास पीठ से उनका स्वागत किया गया। मुकेश महाराज ने व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य कृपा शंकर का अभिवादन किया। कृपा शंकर जी ने कहा की मुकेश जी महाराज निरंतर शिव महापुराण की कथा द्वारा जनमानस में हर-हर शंकर और घर-घर शंकर की जोत जला रहे हैं। शिव कथा के द्वारा भक्तों को शिव भक्ति से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं । आचार्य शिव महापुराण कथा वाचक मुकेश जी ने श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति एवं आचार्य श्री कृपा शंकर जी महाराज का आभार व्यक्त किया। मुकेशजी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर श्रीमद् भागवत की कथा प्राप्त होना परम सौभाग्य की बात है, जो भी कथा का श्रवण कर रहे हैं वह सभी भाग्यशाली हैं। यदि सनातन धर्म जीवित है तो भागवत कथा शिव महापुराण कथा रामचरितमानस कथा के बल पर ही सनातन धर्म जीवित है। कथाओं का ज्ञान सुनने वाले संतों की वाणी को अपने जीवन में उतरना चाहिए। इस अवसर पर कथा आयोजन वृंदावन गर्ग ने मुकेश जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वामी मुकेश जी महाराज के साथ उनके दरबार के अनुयायी और राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिला अध्यक्ष हीरो हिंदू ने प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत की रविवार को बैठक हुई, जिसमें आठ फरवरी महाशिव रात्रि महोत्सव को अंतिम रूप दिया गया। तय किया गया कि रात्रि आठ बजे भजन संध्या और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में रमेश भंभानी,अधियक्ष कैलाश शर्मा ,मुख्य सलाहकार हीरानंद गनवानी। ,किशन मूरजानी, अशोक टिलवानी वासु सोभाणी ओर गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
ज्वाला कान्वेंट स्कूल में कक्षा आठवीं के बच्चों की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। आठवीं के बच्चों ने कैंडल ज्योति प्रदान कर सातवीं के बच्चों को ज्ञान ज्योति प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कलात्मक डांस प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। प्राचार्य राज बतरा ने बच्चों को भविष्य को कैसे उज्जवल बनाएं के मूल मंत्र एवं ट्रिप्स भी दिए। बच्चों को गिफ्ट भी दिए।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत ने थाना कोहेफिजा थाना प्रभारी और आम जनता के बीच जन संवाद का आयोजन किया। पंचायत संक्षक रमेश भंभाई, हीरानंद गनवानी ,किशन मूरजानी, अशोक टिलवानी और अनिल मिश्रा व कई लोगों ने अपनी समस्याएं पुलिस के सामने रखीं। असामाजिक तत्वों, जिला बाजार जिला बदर, गुंडा लिस्ट में जिनके नाम है उनको होली से पहले गिरफ्तार किया जाए , सीसीटीवी कैमरा विजय नगर, सावंत नगर, ओम नगर, वल्लभनगर, में लगाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *