Sant Nagar : महापौर का दौरा: व्यापारियों के लिए पीली लाइन, अफसरों पर कार्रवाई
जाम की समस्या खत्म करने खेल मैदान में अस्थायी पार्किंग का प्रस्ताव भेजने के निर्देश, बाजार की सड़कों पर निगम ने पीली लाइन खींची
भोपाल. BDC NEWS
संतनगर दौरे पर आई महापौर मालती राय ने मेन रोड एवं बाजार में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने लिए कहा है व्यापारी अपनी दुकान का सामान निर्धारित सीमा के भीतर ही रखें। निगम अमला सड़क पर खड़े होने वाले फल, सब्जी, फुल्की, चाट के ठेलों को व्यवस्थित करें।
महापौर ने बैरागढ़ फायर बिग्रेड के सामने बंद पड़े फाउंटेन को चालू करने, शहीद हेमू कालानी खेल मैदान में अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने, मुख्य मार्ग पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट कराने, सुलभ जनसुविधा केन्द्र के आसपास सफाई कराने, क्षतिग्रस्त चेम्बर पर ढक्कन लगाने, नाला-नालियों, सड़कों, गलियों की बेहतर साफ-सफाई करने हेतु टीम बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। महापौर राय ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले वार्ड 04 के दरोगा एवं सुपरवाइजर को बदलने के निर्देश दिए।
खेल मैदान में अस्थायी पार्किंग का प्रस्ताव भेजें
महापौर ने उपनगर के मुख्य मार्ग, बाजार सहित वार्ड 04 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वच्छता संबंधी कार्यों एवं यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। महापौर को स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की बड़ी समस्या है साथ ही दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान सड़क पर रखने, सड़क पर ठेले आदि खड़े होने के कारण हमेशा ट्राफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। महापौर ने शहीद हेमू कालानी खेल मैदान में अस्थाई पार्किंग व्यवस्था करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही साथ ही खेल मैदान की सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क कराने हेतु भी निर्देशित किया।
सब्जी वाले मंडी में, फल वाले अस्पताल के सामने शिफ्ट हों
महापौर राय ने सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सब्जी वाले ठेलों को सब्जी मार्केट में, फल वालों को सिविल अस्पताल के सामने व फुल्की, चाट आदि के विक्रेताओं को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने निर्मल टेक्सटाइल के सामने लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर ने दुकानों के बाहर सड़क पर पीली लाइन बनाने के साथ ही दुकानदारों को एनाउंसमेंट के माध्यम से हिदायत देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य आर.के. सिंह बघेल, राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो