संतनगर Update

Sant Nagar : श्रीराम-सीता के साथ अभिजीत मुर्हूत में विराजे हनुमान लला


भोपाल. BDC NEWS
सैनिक कॉलोनी स्थित नुक्कड़ वाली माता मंदिर में चल रहे श्री हनुमान महाराज और श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सोमवार दिन सुबह आवाहित देवता पूजन, अभिजीत मुर्हूत में प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ किया गया। इसके बाद भगवान का दिव्य श्रृंगार किया गया जिसमें भगवान को चांदी का मुकुट, आभूषणों की माला, सुगंधित पुष्पों की बनी माला अर्पित किए गए।
शाम को पंडित कपिल शर्मा, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित प्रवीण शर्मा, पंडित हरिओम भारद्वाज, पंडित अंकित दीक्षित द्वारा महाआरती की गई, जिसमें अयोध्या से वत्स महाराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु शामिल हुए। इस अवसर पर कैलाश मिश्रा, सुशील वासवानी, रमेश किशनानी, महेश गर्ग, विशाल पुरोहित, विष्णु विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। पंडित रवि पटेरिया ने बताया कि 21 जनवरी को आवाहित देवता पूजन, श्री हनुमंत आचार्य सहस्त्र पदार्थों द्वारा महाआहूति एवं रामचरित्र मानस पाठ किया जाएगा। 22 जनवरी को कन्याभोज, ब्राम्हण भोज एवं आम भण्डारा किया जाएगा। 23 जनवरी को भजन कीर्तन रामधुनी होगी। इस अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ भी चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *