Sant Nagar : सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक जागरूकता माह में सुरक्षा सत्र
भोपाल. BDC NEWS
सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रैफिक सुरक्षा सत्र का आयोजन किया गया। संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज ने नेहरू युवा केंद्र संगठन, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी एनएसएस और कॉलेज यूनियन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया।
सत्र की शुरुआत एसीपी देवेंद्र यादव, टीआई संजय सूर्यवंशी और डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर निक्की राठौर ने परंपरागत तरीके से की। कॉलेज के प्रमुख हीरो ज्ञानचंदानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी ने कहा, जब हम खुद से प्यार करेंगे, तभी सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। एसीपी देवेंद्र यादव ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और संवेदनशील क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए जाने वाले हाथ के संकेतों के को समझाया।
कार्यक्रम का समापन निक्की राठौर के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। सत्र में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था, जिसमें विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रश्न पूछे।
चिल्ड्रेन होप इंडिया ने कबड्डी में गोल्ड जीता
इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधीनगर की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल पटेल नगर, रायसेन में किया गया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिंह और तीन हजार रूपये की नकद राशि मिली। टीम में प्रियांशी सोलंकी निशा बंजारा, आन्या श्रीवास्तव, हनी विश्वकर्मा, कनिष्का जैन, समीक्षा विश्वकर्मा, जोया शेख, नैंसी शर्मा, परि पेमल, कनक परमार, आरुषि वर्मा, महक प्रजापति, प्रिंसी सनी काले शामिल थीं।
चिल्ड्रेन होप इंडिया ने कबड्डी में गोल्ड जीता
इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधीनगर की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल पटेल नगर, रायसेन में किया गया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिंह और तीन हजार रूपये की नकद राशि मिली। टीम में प्रियांशी सोलंकी निशा बंजारा, आन्या श्रीवास्तव, हनी विश्वकर्मा, कनिष्का जैन, समीक्षा विश्वकर्मा, जोया शेख, नैंसी शर्मा, परि पेमल, कनक परमार, आरुषि वर्मा, महक प्रजापति, प्रिंसी सनी काले शामिल थीं।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो