संतनगर इविनंग बुलेटिन @ 7PM
चैतीचांद: शोभा यात्रा का नेतृत्व करेंगे लालसाईं
संतनगर. बीडीसी न्यूज
चैतीचांद पर सिंधु समाज द्वारा निकलने वाली शोभायात्रा के लिए 21 सदस्यीय कार्यसमिति गठित की गई है। प्रमुख पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी को बनाया गया है। संतनगर में वेदांत विचारक लालसाईं के नेतृत्व एवं कन्हैयालाल इसरानी के संयोजकत्व में शोभा यात्रा की तैयारियां चल रही है।
इसरानी ने बताया कि शोभा यात्रा को संतनगर के सभी संत एवं साधुगण का सानिध्य प्राप्त होगा। सभी साधु संत बगियों में विराजमान रहेंगे। यह शोभायात्रा नगर के कई स्थानो से होकर पूरे संत नगर में भ्रमण करेगी। शोभा यात्रा को लेकर एक बैठक लाल सांई के सानिध्य में हुई, जिसमें कार्यसमिति के नाम तय किए गए। शोभायात्रा को भव्य बनाने के समिति में शहर के विशिष्ठजनों को शामिल किया गया है। कार्य समिति में साबू रीझवानी प्रमुख हैं। इसके अलावा मोहनलाल चंदनानी, चन्द्रप्रकाश इसरानी, भरत आसवानी, हरीश मेहरचंदानी, दिनेश वाधवानी सहसंयोजक, माधू चांदवानी, नरेन्द्र लालवानी, राजेश बेलानी, मोहल लालवानी, कमल वीधानी, बसंत चेलानी, राजकुमार वाधवानी, कमलेश तोलानी, रमेश वाधवानी, अनिल आसवानी, सुरेश अजवानी, मनोहर वीधानी, कमलेश रायचंदानी, कमल प्रेमचंदानी, राजा आसनानी, राकेश हरपलानी, नारी तोलानी को शामिल किया गया है।
फूलों-गुलाल से खेली बच्चों ने होली
संतनगर. BDC NEWS
डी. डी. प्ले स्कूल में गुरूवार को होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चे कलर फुल ड्रेस में आए। फूलों और गुलाल होली खेली। कार्यक्रम में प्राचार्य ज्योति चौहान, संस्था के संरक्षक वासदेव वाधवानी , सचिव सुरेश राजपाल एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी।
पुलिस ने संतनगर में किया फ्लैग मार्च
संतनगर. BDC NEWS
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने संतनगर में फ्लैग मार्च निकाला। मेन रोड समेत अन्य इलाकों में पुलिस अर्द्ध सैनिक बल के जवान निकले। मार्च का नेतृत्व एडिशनल एसपी मलकीत सिंह एसडीओपी अनिल शुक्ला थाना प्रभारी कमलजीत सिंह रंधावा ने किया।