‘जीवन में आगे बढ़ना है के लिए लगातार अभ्यास करें
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम गर्ल्सकॉलेज के वाणिज्य विभाग में ई-कामर्स, फाइनेशियल मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और पेरोल मैनेजमेंट विषय पर आधारित फील्ड वर्क, इंर्टनशिप और अप्रेन्टिस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को समापन समारोह प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में अतिथि कें रूप में रामनाथ नरेटे,सी.ए. राहुलजैन, रिसोर्सपर्सन-वोकेशनल वैली,सी.ए.गौतम जैन, रिसोर्स पर्सन-वोकेशनल वैली उपस्थित थे।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सतत अभ्यास के महत्व पर बल दिया। डॉ. डालिमा के अनुसार जीवन में सबकुछ सीखना जरूरी है,पर किसी एक स्किल में श्रेष्ठ होना आवश्यक है।
रामनाथ नरेटे ने जीवन में योजना बनाकर करियर चुनने की बात कही वही सी.ए. राहुल जैन ने छात्राओं को बाजार की आधारभूत बातें समझाकर सफलता को चरणबद्ध तरीके से ही प्राप्त किया जा सकता,इस विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। सी.ए.गौतम जैन छात्राओं को स्किल मैनेजमेंट के टिप्स सिखाए।
कॉलेज की छात्राओं वंशिका श्रीवास्तव,हिबा मरियम व अनुशा पॉल नेकार्यक्रम में अपने के अनुभवों को साझा किया।