एक शाम दिवंगत ट्रस्टियों के नाम, विशिष्ठ जन सम्मानित
दिवंगत ट्रस्टियों को याद किया गया साधु वासवानी कॉलेज में
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय में एक शाम दिवंगत ट्रस्टियों के नाम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के मुक्ता आकाश मंच पर विश्वास कैलाश सारंग, मंत्री मप्र शासन, किशन सूर्यवंशी, चैयरमेन नगर निगम भोपाल, ईश्वर झामनानी ट्रस्टी इंन्ड्यूस फाउन्डेशन मुम्बई, नरेन्द्र कुमार लालवानी, उद्योगपति अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत तरीके से हुआ। अतिथियों एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने दिवंगत ट्रस्टियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दयालदास डेटानी ने अतिथि एवं समाज सेवियों का अभिनन्दन किया। महासचिव राजेन्द्र मनवानी ने संस्था की प्रगति, ट्रस्टियों के योगदान एवं नई योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने अकादमिक गतिविधियों को रखा।
कार्यक्रममें ईश्वर झामनानी जी इन्दौर को देश भक्ति, सिंधी समाज के विकासएवं सिंधी संस्थाओं में किये गए कार्यों के लिये ‘‘ विशिष्ट सेवा सम्मान’’ एवं प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया । समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी को भी ‘‘ विशिष्ट सेवा सम्मान’’ एवं प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विश्वास सारंग ने अपने उदभोदन में कहा दिवंगत ट्रस्टियों की प्रेरणा एवं उनके दिशा निर्देशों से आज महाविद्यालय ने एक नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। अपने प्रेरणा स्त्रोत रहे दिवंगत ट्रस्टियों को याद कर एक सराहनीय कार्य किया है।
म्यूजिक बैंड ने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही महाविद्यालय प्रंबधक समिति पदाधिकारी एवं फैकल्टी द्वारा अंताकक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।