प्रज्ञा गुस्से में हैं….सांसद का अंदाज या निशाना खास पर
नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में समझा दिया कौन से नाराज है..
मौका शपथ का.. सियासी हमले हुए
हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
संतनगर में सांसद प्रज्ञा ठाकुर का गुस्सा भरा भाषण दिनभर चर्चाओं में रहा। सांसद ने भले ही अपनी उपेक्षा के लिए किसी का नाम नहीं लिया हो, लेकिन चेतावनी भरे लहजे में कहा आगे ऐसा हुआ तो मेरा सांसद होना व्यर्थ होगा। सांसद की नाराजगी रेलवे के कार्यक्रमों में फीता काटने वालों को लेकर थी। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य को तो वह जितनी सुना सकती थीं, सुनाईं।
थोक कपड़ा व्यापारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद प्रज्ञा ठाकुर का स्थानीय स्तर पर उनकी नजरअंदाजी को लेकर गुस्सा सामने आ गया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा रेलवे के कामों का श्रेय लेने के लिए दूसरे फीता काट रहे हैं, यह ठीक नहीं है। चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा मेरा बिना पत्ता नहीं हिलना चाहिए।
मौका था गैर राजनीतिक संस्था कपड़ा व्यापारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह का था, लेकिन सियासी नाराजगी के चलते सांसद प्रज्ञा ठाकुर का भाषण खास रहा। रेल सलाहकार समिति के सदस्य का नाम लिए बिना सांसद ने जमकर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने का रेलवे स्टेशन के विकास में मेरी भूमिका है, लेकिन श्रेय लेने के लिए दूसरे लोग सक्रिय हैं। यहां की सांसद मैं हूं, मेरे बिना पत्ता नहीं हिलना चाहिए। सांसद कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुई थीं। प्रज्ञा ने कहा मुझे किसी से फालतू का वार्तालाप अच्छा नहीं लगता। रेलवे की स्थाई समिति की मेबर हूं। जेडआयूसीसी के लिए किसी का नाम प्रस्तावित करूं, क्योंकि जेडआयूसीसी के मेबंर चाटूकारिता करते है। अपने बीच में से नाम दीजिए मैं भेजूंगी। जहां सांसद का नाम होना चाहिए, वहां दूसरों का नाम लिखा जा रहा है। प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ऐसा करने के लिए सरकारी लोगों का धमकियां दी जा रही हैं, यह नहीं चलेगा। मैं इसे नहीं रोक सकी तो मेरा सांसद होना व्यर्थ है।
मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए
पूर्व महापौर आलोक शर्मा के तेवर भी अलग दिखे। शर्मा ने कहा महापौर रहते हुए मैंने संतनगर में विकास के कई कार्य किए, मुझे इसका कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। बीआरटीएस कॉरिडोर के लिए भी मैं मुख्यमंत्री के पास आपके साथ जाने के लिए तैयार हूं।
कुछ चुपके से निकल लिए
कार्यक्रम में कुछ को सांसद के तेवर ठीक नहीं लगे और वह चुपके से चले गए। हाल ही में मंडल अध्यक्ष बनाए गए कमल विधानी मंच पर जगह ने मिलने से कार्यक्रम से चले गए। कार्यक्रम में कन्हैयालाल इसरानी और महासचिव दिनेश वाधवानी की टीम ने संघ के पद निर्वहन की शपथ ली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी मौजूद रहे।