संतनगर Update

बूंदों केो सहजने तालाब किनारे पहुंचे रामेश्वर

– रामेश्वर की मौजूदगी में तालाब का गहरीकरण शुरू
– पांच जून तक 5 हज़ार डंपर मिट्टी गाद निकालेगी
– तालाब किनारे बडे़ पैमान पर पौधारोपण की तैयारी

 

बूंदों केो सहजने तालाब किनारे पहुंचे रामेश्वर…. गहरीकरण की शुरूआत की और हजारों पौधों को रोपने का संकल्प लिया.. बोले कोरोना से समझा दी है पेड़ों की अहमियत

हिरदाराम नगर।  बीडीसी न्यूज
रविवार को 10 डंपरों 4 पोकलैंड एवं जेसीवी मशीनों के साथ नगर निगम भोपाल द्वारा युद्ध स्तर पर बड़े तालाब का गहरीकरण कार्य का शुभारम्भ विधायक रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में संत हिरदाराम नगर स्थित संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में किया गया है । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि भोपाल की जीवन रेखा कहे जाने वाले राजा भोज द्वारा निर्मित बड़े तालाब के गहरीकरण का कार्य नगर निगम भोपाल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है हर वर्ष इस कार्य मे जनभागीदारी भी ली जाती थी परंतु वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष नगर निगम द्वारा गहरीकरण कार्य कराया जा रहा है । श्री शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने हमे पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण का बोध कराया है पर्यावरण के संरक्षण के प्रति हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है ।
पौधे रोप जाएंगे
रामेश्वर शर्मा ने बताया की संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में मंगलवार से शुरू हुए बड़े तालाब के गहरीकरण कार्य के अंतर्गत आगामी 5 जून तक 5 हज़ार डंपर से ज्यादा मिट्टी एवं गाद तालाब से निकाली जाएगी । विधायक शर्मा ने बताया की 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा । श्री शर्मा ने बताया कि ग्रीन बेल्ट के रूप में इस क्षेत्र को विकसित किया जाएगा । जिससे यह अतिक्रमण मुक्त भी रहेगा । उन्होंने कहा की नागरिक यहाँ आएं जल देवता के दर्शन करें एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें यही हमारा उद्देश्य है ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम एम पी सिंह, झील संरक्षण प्रभारी संतोष गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, चंदू भैया, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, सूरज यादव, बब्लू चावला, नीलेश हिंगोरानी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *