खेल मैदान पर मंच का किया विरोध , अब नहीं उठा रहे फोन- सफाई मेल से आई
भाजपा नेता ने मेल डालकर रखा रमेश वाधवानी का पक्ष… कहा- गुमराह किया नरेश ज्ञानचंदानी ने…. कहा था मैदान पर दुकानें बन रही हैं… मंच का नहीं है विरोध
हिरदाराम नगर । 08 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो
शहीद हेमू कॉलानी खेल मैदान में मंच के बहाने सियासी खेल। बात कर रहे हैं मैदान के रास्ते में बन रहे पक्के के मंच की। कांग्रेसी नेताओं ने विरोध के लिए खिलाड़ियों की ताकत के साथ गुगली की।
लाजमी था, विधायक रामेश्वर शर्मा ने भूमिपूजन का नारियल फोड़ था, इसलिए विरोधी खेमे को उनके खिलाफ चुनाव मैदान में खेत रहे नरेश ज्ञानचंदानी का साथ मिला। लेकिन विरोध करने वालों के सुर एक दिन बाद ही शु्क्रवार को बदल गए और अब वे कह रहे है गुमराह किया ज्ञानचंदानी ने। राजधानी परियोजना संतनगर के खेल मैदान में मंच बना रही है। गुरूवार को मॉर्निंग स्पोट्स क्लब के साथ कांग्रेसी नेताओ ने विरोध किया। कहा गया कि शासकीय बालक हाई स्कूल स्कूल प्राचार्य भी नहीं चाहते। उन्होंने ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। मंच बनने से रास्ता बंद होने की बात कही।
बदल गए सुर
शुक्रवार को मामले में ट्ववीस्ट आया, मंच का विरोध करने मॉर्निंग स्पोट्स क्लब के रमेश वाधवानी का बयान मीडिया को एक भाजपा नेता ने जारी किया, जिसमें कहा गया कि मंच के निर्माण से हमे कोई परेशानी नहीं है ना ही हमने इसका विरोध किया है हमे तो कांग्रेस के नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने मैदान पर आकर कहा कि यहां पर दुकानें बनाई जा रही है उस बात पर हमने कहा कि आप हमें लेटर दिखाओ हम भी मैदान पर दुकानें बनाने का विरोध करेंगे। बयान कहा गया कि खेल मैदान में विधायक ने विकास के जो काम करवाये है हम उनका स्वागत करवायं हैं। बीडीसी न्यूज में मामले में रमेश वाधवानी से संपर्क किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।