नवनिध स्कूल में अभिभावकों का स्वागत, छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प
भोपाल. BDC News
नवनिध स्कूल में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के अभिभावकों के लिए ‘स्वागत एवं परिचय’ सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों को विद्यालय की नियमावली, अपेक्षाएँ तथा छात्राओं के शैक्षणिक व रचनात्मक विकास के लिए होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया।
प्राचार्या अमृता मोटवानी ने कहा, संकल्प और सही मार्गदर्शन से असंभव को भी संभव किया जा सकता है। शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका बच्चियों को उड़ान भरने के लिए पंख देने की है। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रीटा आहूजा ने अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, उप प्राचार्या रेखा केवलानी, विद्यासागर पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिष्ठी वासवानी, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर रीटा आहूजा, कक्षा पहली की कक्षा अध्यापिकाएँ प्रियंका कपूर, कंचन लालवानी एवं नेहा दादलानी सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे। कक्षा अध्यापिकाओं का परिचय अभिभावकों से कराया गया। कार्यक्रम का संचालन लता मनवानी ने किया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो