मोदी के 70वें जन्म दिन पर 70 जरूरतमंदों को चश्मे भेंट
सेवासदन में पूरा कया भाजपाइयों ने किया सेवा का संकल्प
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिन पर 70 जरूरतमंद नेत्र रोगियों को चश्में भेंट किए गए। सेवासदन नेत्र चिकित्सालय में सेवा सप्ताह मनाते हुए यह सेवा कार्य भाजपाइयों ने किया।
सेवा प्रकल्प का संयोजन भाजपा नेता राहुल राजपूत ने किया था। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी, लोकूमल जनयानी, मप्र आवास संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील वासवानी और मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश इसरानी बतौर अतिथि शामिल हुए।
पचौरी ने कहा कि पूरे भोपाल में प्रधानमंत्री का जन्म दिन सेवा कार्यो के बीच मनाया जा रहा है। स्वच्छता और सेवा अभियान में भाजपा कार्यकर्ता अपने नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी और दीघायु होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी रहे शामिल
पूर्व पार्षद माखन राजपूत, समाजसेवी नरेश वासवानी, बसंत भारानी, मंडल महामंत्री सूरज यादव, बबलू चावला, कमल विधानी, सुमित आहूजा, हरीश बिनवानी, निलेश हिंगोरानी, शीला शामनानी किरण वाधवानी, उमेश नागर, विद्या डाबी व अन्य कार्यकर्ता।
—