Mahashivaratri: महाशिवरात्रि प्रेम और भक्ति का पर्व: लालसाईं
वन ट्री हिल्स टैंपल ऑफ संबोधि में रूद्राभिषेक हुआ
भोपाल. BDC News
संतनगर वन ट्री हिल्स संबोधि में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। वेदांत संत लालसाईं की उपस्थिति में ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक कराया। महामृत्युंजय जाप पर भक्तों ने हवन कंड में आहुतियां डालीं। भजन से भोले की साधना की गई। महादेव की आरती की।
लालसाईं ने कहा कि महाशिवरात्रि प्रेम और भक्ति का पर्व है। शिव आदि योगी हैं। वे सदैव ध्यान और समाधि में लीन रहते हैं। महादेव ने सृष्टि को अमृतमय और आनंदमय बनाने के लिए समस्त विष का पान किया। लालसाईं ने यवाओं से आग्रह किया कि युवा सभी प्रकार के व्यसन छोड़कर ध्यान और समाधि के आनंद में डूबें।
साईंजी ने कहा, भगवान शिव को सभी विद्याओं का जनक हैं। वे तंत्र से लेकर मंत्र तक और योग से लेकर समाधि तक प्रत्येक क्षेत्र के आदि हैं और अंत भी। यही नहीं वे संगीत के आदिसृजनकर्ता भी हैं, और नटराज के रुप में कलाकारों के आराध्य भी हैं। वास्तव में भगवान शिव देवताओं में सबसे अद्भुत देवता हैं । वे देवों के भी देव होने के कारण ‘महादेव’ हैं तो, काल अर्थात समय से परे होने के कारण ‘महाकाल’ भी हैं । वे देवताओं के गुरू हैं तो, दानवों के भी गुरू हैं ।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो