पुलिस का जनसंवाद.. कानून व्यवस्था पर नहीं हुई बात
संतनगर में वाहन और हाथ ठेलों से लगने वाले जाम का मुद्दा उठा
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में पुलिस से सवाल जनसंवाद में कानून व्यवस्था को लेकर नहीं हुआ। हां, अवैध शराब की बिक्री की बात जरूर हुई। पब्लिक की आवाज उठाने आए नुमांइदों ने रोड़ों पर ठेलों के जाम, दुकानों के साने खड़े वाहनों, स्कूल के आसपास वाहनों की समस्या रखी। कहा गया, कार्रवाई कीजिए। पुलिस ने भी कह दिया। मिल जुलकर कुछ करेंगे। पुलिस और लोगों के नुमाइंदों के बीच बात एक निजी गार्डन में हुई। हाथ ठेले लोगों के निशाने पर रहे। ठेलों की हटाने की कार्रवाई सीधे तौर पर नगर निगम की होती है। पुलिस साथ होती है कार्रवाई के दौरान। यह एक ऐसी समस्या है, जो होने के कुछ देर बाद ही स्थिति ज्यों कि त्यों हो जाती है।
शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने कहा, स्कूलों के पास खड़े हुए वाहनों पर निरंतर कार्रवाई होनी चाहिए। एटी शाहानी स्कूल की प्राचार्य ज्योति चौहान ने कहा कि स्कूल के आसपास लोग वाहन खड़े करके चले जाते हैं, जिनकी जब्ती होना चाहिए। कपड़ा संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी और पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी सड़कों पर वाहनों के कहीं भी खड़ा होने एवं फल-सब्जी के ठेलों से होने वाली परेशानी को रखा। चांदवानी ने कहा हाथ ठेलों जाम के हालात बनते हैं। कहीं भी ठेला खड़े करने की आदत से दुकानदार भी परेशान हैं।
सुझाव पर अमल होगा
एसीपी अनिल शुक्ला ने कहा कि जनसंवाद में जो भी मुद्दे उठाए गए हैं। उन पर अमल किया जाएगा। थाना प्रभारी कंवलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि जनसंवाद में मिले सुझाव पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
जनसंवाद में महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी, पार्षद अशोक मारण, कुसुम चतुर्वेदी, विकास मारण, कैलाश आसूदानी भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, कपड़ा संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी, साबू रीझवानी, चंदूलाल इसरानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
रवि कुमार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशभर में थाना स्तर पर पुलिस-पब्लिक के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा था। दोपहर 12 से दो बजे के बीच पुलिस- पब्लिक के साथ बैठी।