संतनगर Update

नवनिध स्कूल: सीबीएसई परीक्षा में हर्षिता और सौम्या ने किया टॉप

भोपाल. BDC NEWS
शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध स्कूल का सीबीएसई 10 वीं व 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10वीं हर्षिता कृपलानी ने 97.8% अंक प्राप्त किए। 12वीं में कॉमर्स संकाय में सौम्या वासवानी ने 97.2% अंक हासिल कर टॉप किया।


वाणिज्य संकाय में सुहानी भोजवानी 96.8%, प्राची रामनानी 95.8%, महिमा वलेचा 95%, लवली चांदवानी 94.6%, प्राची मूरजानी 94.4%, कृपा निहलानी 94%, भावना जाट 94%, मन्नत फुलवानी 93.4, मनीषा जेसवानी 92.4%, आँचल तलरेजा 91.8%, अनुषा अग्रवाल 91.4 % और हर्षिता आसवानी 90.8% अंक हासिल किए। विज्ञान संकाय में रिद्धिमा मेहरचंदनी (पीसीएम) 88.6% एवं रिचा शर्मा 88 (पीसीबी) फीसदी अंक प्राप्त किया। सौम्या वासवानी ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 एवं प्राची रामनानी ने एंटरप्रेन्योरशिप में 100 अंक हासिल किए।

नवनिध स्कूल में 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय की छात्रा सौम्या वासवानी ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। 83 छात्राओं में से 13 छात्राओं ने 90 फीसदी एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य अमृता मोटवानी ने छात्राओं को बधाई दी है।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *