संतनगर Update

कंडों की होली जलाई, बच्चों के बीच मनाई मनाई होली

– पिचकारी, मिठाई बांटकर दी रंग पर्व की बधाई

हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम

साधु वासवानी स्कूल के मैदान में कंडों की होली का दहन हुआ। शिक्षाविद् श्री विष्णु गेहानी ने कहा कि विद्यालय में जलाऊ लकड़ी की खपत बचाने पर्यावरण शुद्धि एवं वनों की सुरक्षा के लिए होलिका को कंडों से सुशोभित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी थे, अध्यक्षता चंद्रप्रकाश ईसरानी ने की, जबकि विशेष अतिथि के रुप में सिंधी पंचायत के अध्यक्ष  साबूमल रीझवानी, बसंत चेलानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी व अन्य समाजसेवी थे। विद्यार्थियों ने पुष्पों की वर्षा कर होली मनाई। विधिवत् मंत्रोच्चार के साथ होलिका की पूजा के बाद दहन किया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने होली के गीत गाए।                 

बच्चों संग होली

संतनगर में होली का पर्व सामाजिक संस्थाओं ने बच्चों के साथ मनाया। सेवा कार्य भी किए, मातृभूमि संस्था के कार्यकर्ता इंद्रा नगर सेवा बस्ती में बच्चों के बीच पहुंचे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत ने सेवा भारती के बच्चों को पिचकारी, गुलाल व गुब्बारे देकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। राजपूत ने कहा कि वास्तव में त्योहारों की खुशियां तब ही होती हैं, जब हम बच्चों और जरूरतमंदों के बीच जाकर मनाते हैं।

बच्चों ने खाए घीयर

वहीं लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। प्राचार्य किरण वाधवानी ने भक्त प्रहलाद ओर होलिका का प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर स्कूल में कंडों की होलिका का दहन भी किया गया। परंपरागत अनुसार पारंपरिक गीत गाये और सिंधी मिष्ठान घीयर भी खाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *