संतनगर Update

सेवासदन में फ्री यूरोलॉजीऔर नाक, कान, गला शिविर आज से


संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
99वां निःशुल्क यूरोलॉजी और नाक, कान, गला शिविर बुधवार यानी 14 फरवरी से शुरू होगा। भोपाल तथा आसपास के जिलों के 560 व्यक्तियों ने ऑन कॉल रजिस्ट्रेशन कराया लिया है। आने वाले रोगियों का पंजीयन तथा जांचें भी शुरू हो जाएंगी ।

पत्थरी, प्रोस्टेट, हायड्रोसील, हर्निया, गाल ब्लेडर, नाक कान गला, थायरॉइड, कर्णफूल और गर्दन के मांसपिण्ड बीमारियों के रोगी शिविर में आकर अपनी बीमारियों की निःशुल्क जांच, उपचार और यथावश्यक ऑपरेशन करवा सकते हैं । शिविर में यूरोलॉजिस्ट डॉ. सी.पी. देवानी और डॉ. सुधीर लोकवानी रोगियों की बीमारी की जांच करेंगे । डॉ. दीपक झांगियानी सोनोग्राफी और एक्स-रे करेंगे । इनके अलावा डॉ. जी.टी. खेमचंदानी, डॉ. प्रीति मोतियानी और डॉ. टीकम ज्ञानचंदानी भी रोगियों का परीक्षण करेंगे । रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण और जांचें 14 से 16 फरवरी तक होंगी । ऑपरेशन के लिये चिन्ह्ति रोगियों को 17 और 18 फरवरी को अस्पताल में भर्ती किया जायेगा जबकि 19 से 23 फरवरी तक रोगियों के ऑपरेशन किये जाएंगे ।
सभी सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी

सेवासदन के एलसी जनियानी ने कहा,सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में यह 99 वां शिविर है, संतजी की प्रेरणा से यूरोलॉजी शिविर की शुरूआत हुई थी। जरूरतमंद निःशुल्क शिविर में आकर अपनी बीमारियों की जांच, उपचार और ऑपरेशन करवा सकते हैं।

75 मोतियाबिंद रोगियों के फ्री ऑपरेशन हुए

सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ने निरंकारी सत्संग भवन जहांगीराबाद में एक निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया, शिविर में 305 बाह्य रोगियों की आंखों की जांच और उपचार किया गया । मोतियाबिंद पीड़ित 75 रोगियों को सेवासदन अस्पताल लाकर उनके ऑपरेशन किए गए । यह शिविर समाज सेवी सुशील केड़िया की दिवंगत पत्नी सुमित्रा केड़िया की स्मृति में लगाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *