270 ड्राइवरों की जांच, 270 में से 200 की आंखें कमजोर निकली, 24 को मोतियाबिंद निकला
भोपाल. BDC NEWS
लोक परिवहन के ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए यातायात पुलिस के ‘परवाह’ अभियान में सेवासदन नेत्र चिकित्सालय कैंप आयोजित कर रहा है। नादिरा बस स्टैंड पर लगे कैंप में 270 ड्रायवरों की जांच में खुलासा हुआ कि 200 कमजोर नजर वाले ड्रायवर वाहन चला रहा है, 24 तो मोतियाबिंद पीड़ित मिले। नौ ड्राइवर हाई बीपी और 17 शुगुर पेसेंट थे।
डी.सी.पी. संजय सिंह ने निःशुल्क दृष्टि दोष, नेत्र और दंत रोग परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। सड़क सुरक्षा माह में यातायात जागरूकता के लिये ”परवाह“ अभियान चला रहा है, जिसमें दृष्टि दोष और नेत्र व्याधियों से पीड़ित 270 ड्रायवरों ने अपनी आंखों और 210 व्यक्तियों ने दांतों की जांच करवायी । इनमें 200 ड्रायवरों को दृष्टि दोष तथा 24 को मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। सेवासदन द्वारा कमजोर दृष्टि वाले 123 ड्रायवरों को चश्में तथा नेत्र व्याधियों से पीड़ित 172 को निःशुल्क ड्रॉप्स दिए गए। 28 ड्रायवरों को अपनी आंखों की जांच सेवासदन नेत्र चिकित्सालय जाकर करवाने की सलाह दी गई।
हाईबीपी, शुगर रोगी निकले
220 लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई जिनमें से 9 का रक्तचाप बढ़ा हुआ मिला। डायबिटीज की शिकायत 17 व्यक्तियों में पायी गयी । दंत रोग में 35 रोगियों को आर.सी.टी. 50 को एक्स्ट्रेक्शन तथा शेष को अन्य रोगों की शिकायतें पायी गयी । इन सभी लोगों को आवश्यकतानुसार दांतों का इलाज करवाने की सलाह दी गयी ।
- डीसीपी यातायात संजय सिंह ने ड्रायवरों से कहा कि लोकपरिवहन सेवा में लगे ड्रायवरों को अपनी आंखों की जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिये । ड्रायवरों की नजर ही कमजोर होगी तो वे गाड़ी नहीं चला पायेंगे ।
- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के डीजीएम लोकेश चन्द्र ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंकिंग व्यवसाय के साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह भली भांति करता है ।
यह मौजूद रहे
कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजवैद्य के अलावा सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार दुबे समाज सेवी डॉ. एम.डी. भगतानी सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के ट्रस्टी राजकुमार मूलचंदानी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल दासवानी और डॉ. रोशनी ज्ञानचंदानी, ऑप्टोमेट्रिस्ट डी.पी. मिश्रा और सौरभ गुप्ता, सहायक नीलेश वाघमारे भी उपस्थित थे ।