santnagar news… एलवीएस से रमेश हिंगोरानी, बेटे बर्खास्त, दामानी कार्यवाहक सचिव!
भोपाल. BDC NEWS
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर गांधीनगर की एक बड़ी एज्युकेशन सोसायटी से आ रही है। सोसायटी के सचिव और बिना मापदंड डायरेक्टर बने सचिव के बेटों को सदस्यों ने बर्खास्त कर दिया है। बात कर रहे है लक्ष्मीदेवी विक्योमल सराफ एज्युकेशन सोसायटी की, जो एलवीएस स्कूल एवं किरण प्रेरणा स्कूल का संचालन करती है। सदस्यों ने सोसायटी के कामकाज के लिए कार्यवाहक सचिव नियुक्त करने का फैसला लिया है।
बता दे सोसायटी सचिव रमेश हिंगोरानी, उनके बेटे योगेश हिंगोरानी व निलेश हिंगोरानी एक मामले में फरार चल रहे हैं। रमेश हिंगोरानी एक शासकीय कर्मचारी भी हैं, जिनके घर व स्कूल ऑफिस में लोकायुक्त ने बीते दिनों छापा मारा था, करोड़ों की बेनामी संपत्ति की जांच चल रही है। लेकिन हिंगोरानी और उनके बेटे बैरागढ़ थाने में एक आपराधिक प्रकरण में फरार हैं। जमानत अर्जी अदालत में कई स्तर पर खारिज हो चुकी है। यह मामला शहीद हेमू कालाणी एज्युकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ने दर्ज कराया था।
दामानी को कमान सौंपी
खबर है कि.. लक्ष्मी देवी विक्योमल सराफा एज्युकेशन सोसायटी के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें पूरे मामले पर चर्चा के बाद सर्व सम्मति से हिंगारोनी को सचिव और डायरेक्टर पद से और उनके बेटों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। रमेश हिंगोरानी की जगह भगवान दामानी को कार्यवाहक सचिव मनाया गया है।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो